दरबारे नियाज़िया में तीन दिवसीय उर्स मुबारक 17 दिसंबर से

गंगा-जमुनी तहज़ीब से रौशन होगी दरगाह शरीफ

लोकेशन नौरोजाबाद/उमरिया
संवाददाता इनायत अहमद

मध्यप्रदेश के उमरिया ज़िले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित नियाज़ी नगर की पवित्र दरगाह हज़रत मियां सरकार रह. का तीन दिवसीय सत्रहवां उर्स मुबारक 17 दिसंबर से अकीदत, एहतराम और रूहानियत के माहौल में आयोजित होगा।यह ऐतिहासिक दरगाह वर्षों से गंगा-जमुनी तहज़ीब, आपसी भाईचारे और इंसानियत की मिसाल रही है।उर्स के मौके पर देश के कोने-कोने से हज़ारों जायरीन दरगाह शरीफ पर हाज़िरी देकर अमन, चैन और खुशहाली की दुआएँ मांगेंगे।खास बात यह है कि यहाँ हर मज़हब के लोग हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई बराबर की आस्था के साथ शामिल होते हैं।मान्यता है कि सच्चे दिल से मांगी गई मुरादें यहाँ ज़रूर कबूल होती हैं।उर्स की शुरुआत 17 दिसंबर को नमाज़-ए-ज़ुहर के बाद ग़ुस्ल-ए-मज़ार, चादरपोशी और महफ़िल-ए-समा से होगी।18 दिसंबर को कुरान-ख़्वानी, फातेहा, लंगर और रूहानी महफ़िलें होंगी।19 दिसंबर को रंग व रुख़सती के साथ उर्स का समापन होगा।दरगाह के ख़ादिमुल-अल्हाज हज़रत मुहसिन मोहिउद्दीन (छोटे सरकार) जी की सरपरस्ती में यह आयोजन मोहब्बत, एकता और भाईचारे का पैग़ाम देगा।

Leave A Reply

Exit mobile version