रायपुर
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुणदेव गौतम ने आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम का अचानक दौरा किया। तय कार्यक्रम से हटकर पहुंचे डीजीपी ने रायपुर जिले के सभी ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं CSP (नगर पुलिस अधीक्षक) की तात्कालिक बैठक बुलाई, जिसमें प्रमुख रूप से ‘ऑपरेशन निश्चय’ को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।
ड्रग्स सप्लाई रोकने में मिली अच्छी सफलता
बैठक में उपस्थित रायपुर रेंज के आईजी (महानिरीक्षक) अमरेश मिश्रा ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। आईजी मिश्रा ने कहा कि ड्रग्स की सप्लाई रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में पुलिस को अच्छी सफलता मिली है।
रिहैब की कार्रवाई अब थानों से
समीक्षा बैठक के दौरान, आईजी अमरेश मिश्रा ने आगे की रणनीति बताते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि नशे के आदी लोगों के पुनर्वास के लिए अब थानों के स्तर पर ही रिहैब (पुनर्वास) की कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह कदम ‘ऑपरेशन निश्चय’ को केवल आपूर्ति तोड़ने तक सीमित न रखकर, प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास पर भी ध्यान केंद्रित करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डीजीपी अरुणदेव गौतम, आईजी अमरेश मिश्रा के अलावा एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) लाल उमेद सिंह भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़



