छिंदवाड़ा 55 दिन पुरानी चोरी का खुलासा — पुलिस की लापरवाही सामने !

डिक्की से 3.40 लाख उड़ाए, मिले सिर्फ 70 हजार — FIR लिखने में ही लगे 40 दिन!

छिंदवाड़ा में तहसील कार्यालय के सामने एक महिला की कार की डिक्की से 3.40 लाख रुपए चोरी का मामला अब हल हुआ है।
👉 पुलिस ने 55 दिन बाद शहडोल से आरोपी रमेश उर्फ़ मग्गा को पकड़ा
👉 आरोपी के पास से 70 हजार नकद और एक बाइक बरामद
👉 उसका साथी अब भी फरार

लेकिन सबसे बड़ा सवाल—
📌 सीसीटीवी में चोर साफ दिख रहा था… फिर भी FIR लिखने में 40 दिन क्यों लगे?
📌 महिला थाने के चक्कर काटती रही, पर सुनवाई नहीं हुई
D.I.G. को शिकायत करने के 4 दिन बाद जाकर FIR दर्ज हुई

वारदात 17 अक्टूबर की थी। पुलिस की धीमी कार्रवाई पर अब सवाल उठ रहे हैं—
“अगर अफसरों के पास नहीं जाती… तो केस ही दर्ज नहीं होता!” ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

Leave A Reply

Exit mobile version