बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़: 7 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, एक घायल
बीजापुर/दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों को बुधवार (3 दिसंबर, 2025) को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर हो गए हैं। हालांकि, इस साहसी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जांबाज जवान शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हुआ है।
सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत गंगालूर इलाके के केशकुतुल के जंगलों में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF), और कोबरा बटालियन (CoBRA) की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की ,
इस मुठभेड़ में नक्सलियों का डटकर मुकाबला करते हुए बीजापुर DRG के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे वीरगति को प्राप्त हो गए। वहीं, जवान सोमदेव यादव घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़



