छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में एक अजीब स्थिति देखने को मिल रही है—
जहां 10 रुपये में ओपीडी पर्ची बनती है, वहीं
दुपहिया की पार्किंग 20 रुपये और
चारपहिया की पार्किंग 40 रुपये तक वसूली जा रही है…
जबकि तय शुल्क आधा है!
🔸 कई लोगों का कहना है कि पार्किंग पर्ची में पेन से शुल्क बढ़ाकर लिखा जाता है।
🔸 विरोध करने पर बदसलूकी तक की नौबत।
🔸 दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बिना वजह आर्थिक बोझ।
🔸 इस मुद्दे पर शिकायत हो चुकी है, फिर भी स्थिति जस की तस।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है—अगर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूला जा रहा है, तो कार्रवाई होगी। ब्यूरो छिंदवाड़ा _पुलिसवाला PRESS



