शिवपुरी में बागेश्वर धाम कथा का सफल समापन — शिवपुरी पुलिस ने प्रस्तुत की अनुकरणीय व्यवस्था

दिनांक 24 से 30 नवंबर 2025 तक हवाई पट्टी के पास नर्सरी में आयोजित पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) की 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज शांतिपूर्ण वातावरण में सफल समापन हुआ।

65 बीघा के विशाल कथा स्थल पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ के बावजूद पुलिस की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था से कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हुआ।

आईजी ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना एवं डीआईजी अमित सांघी ने समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौर के निर्देशन में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। उन्होंने प्रतिदिन स्थल, पार्किंग, मंच एवं भोजनशाला का निरीक्षण किया।
साथ ही 64 CCTV कैमरे और अस्थायी कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी गई।

पार्किंग और यातायात की सटीक योजना के कारण श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

इस उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए शिवपुरी पुलिस की पूरे जिले में सराहना की जा रही है।
एसपी अमन सिंह राठौर ने मुख्य आयोजक श्री कपिल गुप्ता, पत्रकार बंधुओं एवं सेवादारों को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Leave A Reply

Exit mobile version