लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री सुजीत पांडेय आईपीएस सर को अपर पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक पद पर प्रोन्नत किया गया है। श्री सुजीत पांडेय सर ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जो उनकी उत्कृष्ट सेवा और नेतृत्व को दर्शाता है। वे लखनऊ कमिश्नरेट के आयुक्त प्रयागराज जोन के एडीजी व पीएसी मुख्यालय में एडीजी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई अकादमी के निदेशक और मुंबई में पुलिस अधीक्षक (SP) रहे। वे वाराणसी, मुरादाबाद, मैनपुरी और बुलंदशहर सहित कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में कार्य कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कोसोवों में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UN Peacekeeping Mission) में भी भाग लिया, जहां उन्होंने नकली मुद्रा के खिलाफ अभियानों का नेतृत्व किया।
सुजीत पांडेय सर प्रशासनिक दक्षता, जमीनी अनुभव और अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग विशेषज्ञ माने जाते हैं। सर को पुलिस महानिदेशक (डीजी) पद ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Leave A Reply

Exit mobile version