सैनिक कभी नहीं मरते,वे हिंदुस्तान के दिल में जीते है: किरण यादव

पटियाली: एटा के जेल रोड स्थित श्री चंद्रा स्वामी स्कूल में कल 18नवंबर,2025 को रेजांग-ला शौर्य दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुभूति सेवा समिति की अध्यक्ष बहन किरण यादव जी व पूर्व विधायक,एटा श्री शिशुपाल सिंह यादव जी ने रेजांग-ला में सभी शहीद शौर्य वीरो को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

आयोजनकर्ता श्री राकेश गांधी जी,पूर्व चेयरमैन नगर पालिका एटा,राष्ट्रीय कवि श्री बलराम सरस जी,डॉ.निर्मल सिंह यादव जी,श्री इंद्रजीत यादव जी व आदि ने मुख्य अतिथि बहन किरण यादव जी को शॉल, पटका व पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत व सम्मान किया।

अनुभूति की अध्यक्ष बहन किरण यादव जी ने श्री चंद्रा स्वामी स्कूल के टॉपर व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट वितरित कर, आप सभी होनहारों को बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं!

भोगांव के कवि-लेखक श्री बदन सिंह ‘मस्ताना’ जी की पुस्तक ‘मुक्ताहार’ का विमोचन भी किया।

इस मौके पर बहन किरण यादव जी ने कहा- 18 नवंबर,1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग-ला मोर्चे पर वीर गति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के अहीर सपूतों ने देश को सुरक्षित रख जो शौर्य गाथा लिखी वह आने वाली पीढ़ियों के लिये वीरता,गर्व और प्रेरणा की बात हैं।सैनिक कभी भी नहीं मरते, वे हिंदुस्तान के दिल में जीते हैं।

इस वीर शहीद अहीर सपूतों के रेजांग-ला शौर्य दिवस के कार्यक्रम में आकर मैं बहुत गर्वित हूं।
मैं इस सफल कार्यक्रम के आयोजक समिति के सभी पदाधिकारियों का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं।

अनुभूति सेवा के 25 साल बेमिसाल
अपनो के बीच,अपनत्व के साथ
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज

Leave A Reply

Exit mobile version