बिलासपुर।
बीते कुछ दिन पूर्व मंगला रोड स्थित स्क्वायर टाइल्स दुकान में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। अज्ञात चोरों ने दुकान की टिन की छत उखाड़कर भीतर प्रवेश किया और नगद रकम सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की इस घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच प्रारंभ की और आसपास के CCTV फुटेज, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों व मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

जांच के दौरान पुलिस को कुछ ठोस सुराग मिले, जिसके बाद टीम ने मध्यप्रदेश के देवास जिले में दबिश दी। वहां से दो आरोपियों अनुज कश्यप और आचार्य शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने मंगला रोड स्थित स्क्वायर टाइल्स में चोरी करने की बात कबूल की है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम ₹1,97,000 नगद, तथा चोरी की रकम से खरीदे गए दो महंगे मोबाइल फोन, कपड़े और अन्य सामान बरामद किया है।

थाना सिविल लाइन की टीम ने तत्परता और कुशलता से कार्रवाई कर चोरी के इस मामले का खुलासा किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

🔸बरामदगी का विवरण:

नगद राशि – ₹1,97,000

मोबाइल फोन – 02 नग

कपड़े व अन्य सामग्री

 

🔸आरोपीगण:

1. अनुज कश्यप, निवासी –

2. आचार्य शुक्ला,

 

🔹पुलिस टीम:
थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लगातार जांच कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। ए एस आईविवेचक-चंद्रकांत डहरिया
आरक्षक विकाश श्रीवास आरक्षक निखिल जाधवआरक्षक वीरेंद्र गंधर्व

🔹थाना सिविल लाइन पुलिस की अपील:
शहरवासियों से अनुरोध है कि संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र नियंत्रण रखा जा सके।

ब्यूरो चीफ शंकर अधिजा क्राइम रिपोर्टर राजा जनकयानी

Leave A Reply

Exit mobile version