ताजपुर तिंगरा स्थित जाहरवीर गोगा जी मंदिर पहुंचे एडीजी श्री अंशुमान यादव जी, क्षेत्र में अमन-चैन और ख़ुशहाली के लिए की प्रार्थना!
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज
मो 9785841821
पटियाली: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ताजपुर तिंगरा में राजा का रामपुर–रुदायन रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित भव्य बाबा जाहरवीर गोगा जी मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। मंदिर परिसर में गुरु गोरखनाथ जी, नवनाथ तथा बाबा जाहरवीर की मूर्तियाँ विराजमान हैं।
श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां आकर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, इसलिए दूर-दूर से लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।

रविवार को एडीजी अंशुमान यादव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा जाहरवीर गोगा जी के दरबार में पूजा अर्चना कर मत्था टेककर देश-प्रदेश और विशेष रूप से पटियाली विधानसभा क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली के लिए की प्रार्थना।

इस अवसर पर एडीजी श्री अंशुमान यादव जी ने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले के नोहर उपखंड स्थित गोगा मेड़ी धाम राष्ट्रीय एकता का अद्भुत प्रतीक है, जहां एक हिंदू और एक मुस्लिम पुजारी मिलकर पूजा-अर्चना करते हैं। यहां पर सभी धर्म और संप्रदायों हिंदू,सिख और मुस्लिम की श्रद्धा अर्जित कर बाबा गोगा जी को हिंदू समाज में लोक देवता और मुस्लिम समाज में जाहर पीर के रूप में प्रसिद्ध है।

मंदिर कमेटी के मुख्य ट्रस्टी श्री राजीव बिल्लू यादव जी व अन्य पदाधिकारियों ने अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत एडीजी श्री अंशुमान यादव जी का फूल मालाओं से स्वागत एवं सम्मान किया।

इस अवसर पर एसएस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री संदीप गुप्ता जी,श्री आशीष यादव जी,श्री पंकज सिंह जी,श्री विनोद शाक्य जी,श्री मोहित राठौर जी,श्री सुमित यादव जी,श्री हरवीर सिंह जी,श्री राजू यादव जी तथा पूर्व प्रधान अनिल यादव जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version