स्लीमनाबाद पुलिस की कार्यवाही — अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक आरोपी पकड़ाया
कटनी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं अवैध गांजा तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद पुलिस को गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 08-09.11.2025 को रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति तिहारी पुलिया के नीचे मोटरसाइकिल पर हाथ में एक सफेद थैला लिए संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला जो संदेह होने पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। संदेह के आधार पर विधिवत तलाशी लेना पर संदेही के हाथ में पकड़े थैले से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 01 किलो 274 ग्राम कीमती करीबन 15,000 रुपए तथा मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक MP21ZC5755 कीमती करीबन 60,000 रूपये बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में अपने नाम मनोज जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल उम्र 35 साल नि ग्राम धनवाही थाना सलीमनाबाद का होना बताया । आरोपी के विरुद्ध 8/20 NDPS act के तहत कार्यवाही करते माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
सराहनीय भूमिका – इस कार्यवाही में उप निरीक्षक किशोर द्विवेदी, सहा उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद, प्रधान आरक्षक अंकित दुबे, प्र आर शेख यूसुफ,आरक्षक सोनेसिंह, आरक्षक आशीष पटेल एवं आरक्षक अभिषेक राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🖋️ पुलिस वाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट



