अमरपाटन में राष्ट्रीय वंदे मातरम् एवं साइबर सुरक्षा तथा महिला अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
मैहर मध्य प्रदेश
मैहर पुलिस अधीक्षक मैहर के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन में राष्ट्रीय वंदे मातरम् एवं साइबर सुरक्षा तथा महिला अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर अपराधों एवं महिला सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी परस्ते ने कहा कि यदि किसी प्रकार का साइबर या महिला अपराध सामने आता है, तो पुलिस से निडर होकर संपर्क करें तथा किसी भी बात को साझा करने में संकोच न करें।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी जिला ब्यूरो मैहर