रायपुर
कांकेर डीएसपी योगेश साहू ‘पं. लखनलाल मिश्र सम्मान’ से सम्मानित, ट्रिपल मर्डर व गैंगरेप केस में दिलाई थी 5 को फांसी
रायपुर/कांकेर।

कांकेर जिले में पदस्थ पुलिस उपाधीक्षक (DSP) योगेश कुमार साहू को अपराध अनुसंधान में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित ‘पं. लखनलाल मिश्र सम्मान’ से अलंकृत किया गया है। उन्हें यह सम्मान कोरबा जिले के एक जघन्य तिहरे हत्याकांड और गैंगरेप मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने में मिली बड़ी सफलता के लिए प्रदान किया गया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना 29 जनवरी 2021 की है। कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा जनजाति की एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके पिता के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस जघन्य अपराध के दौरान अपराधियों ने पीड़िता, उसके पिता और उसकी भतीजी की निर्मम हत्या कर दी थी।

घटना के समय योगेश कुमार साहू कोरबा में सीएसपी (CSP) के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण हत्याकांड की बारीकी से विवेचना की और मामले की तह तक गए। सीएसपी साहू ने अपनी जांच में ठोस साक्ष्य जुटाए और गवाहियों को मजबूती से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

उनकी इसी सघन विवेचना और पुख्ता सबूतों के आधार पर माननीय न्यायालय ने इस मामले को विरले में विरलतम मानते हुए सभी पांच आरोपितों को फांसी की सजा सुनाई थी। डीएसपी साहू के इसी उत्कृष्ट और समर्पित जांच कार्य के लिए उन्हें ‘पं. लखनलाल मिश्र सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

Leave A Reply