मंडला। सेवा, संवेदना और आनंद का सुंदर संगम उस समय देखने को मिला जब इनर व्हील क्लब ऑफ मंडला की सदस्यों ने वृद्धाश्रम पहुँचकर वहां निवासरत वृद्धजनों के साथ खुशियों भरी दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन न केवल दीपों की रौशनी से आलोकित हुआ बल्कि प्रेम, सम्मान और अपनत्व की भावना से भी ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा तपा द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके पश्चात् क्लब की सभी सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ मिलकर दीप जलाए, फूलझड़ियाँ जलाईं और सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। वृद्धाश्रम का वातावरण दीपों की रौशनी, हँसी-खुशी और आत्मीयता से सराबोर हो गया।
क्लब की सदस्याओं ने वृद्धजनों को नाश्ता एवं स्वादिष्ट मिठाइयाँ परोसीं। इस अवसर पर उपस्थित सभी वृद्धजन भावविभोर हो उठे। उन्होंने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिए और कहा कि इस दीपावली को वे लंबे समय तक याद रखेंगे।


आज का यह विशेष सेवा प्रोजेक्ट क्लब की ISO प्रिय पमनानी के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सपना भाटिया, आरती बृजपुरीया और अनिता चंद्रोल सहित क्लब की अन्य सदस्याएँ भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
इस पहल ने न केवल वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि सच्ची दीपावली वही है, जो किसी के जीवन में उजाला भर दे। इनर व्हील क्लब ऑफ मंडला का यह प्रयास मानवता, सेवा और संवेदना की मिसाल प्रस्तुत करता है।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave A Reply

Exit mobile version