संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
एक रहना सनातन की प्राचीन परंपरा: सात दिवसीय कथा में रीवा पहुंचे काशी पीठाधीश्वर नारायणनंद सनातनियों से एक रहने की करी अपील
विश्व कल्याण के लिए धर्म के अनुसार सभी सनातनियों को एक रहने की जरूरत है जिससे कोई भी हमें बांट ना सके उक्त बातें सात दिवसीय भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे काशी पीठाधीश्वर स्वामी नारायणानंद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं
बाइट- स्वामी नारायणानंद महाराज, काशी पीठाधीश्वर