संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
नगर निगम ने जय डेयरी को लिया सील करने का निर्णय, बकाया कर जमा ना करने पर आयुक्त ने लिया फैसला, मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने के मामले में बदनाम है जय डेयरी, संचालक द्वारा की गई आरजू मन्नत के बाद निगम प्रशासन ने दिया 2 दिन का समय
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां पुराने कोर्ट परिसर में निगम की जमीन पर संचालित जय डेयरी को सोमवार की शाम पहुंचे नगर निगम ने सील करने का निर्णय लिया है जिसके लिए नगर निगम प्रशासन ने बाकायदा डेयरी संचालक को नोटिस भी जारी किया है।
बाइट- डॉ सौरभ संजय सोनवणे, आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा
मृगेंद्र सिंह, संचालक जय डेयरी