शहडोल मध्य प्रदेश

शहडोल -नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही प्रदेशव्यापी सख्ती के बीच शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है..जिसे कई थानो की पुलिस तलाश कर रही थी जो अपनी प्रेमिका के मिलने के चक्कर में धरा गया..कोतवाली पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर रमेश जायसवाल को एक पिस्टल, 13 जिन्दा कारतूस, 65 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया है..

सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन के ग्राम खाड़ा का रहने वाला रमेश जायसवाल लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था..उस पर रामपुर नैकिन, अमरपाटन, शहडोल समेत सीधी जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं..पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी, लेकिन वह फरार चल रहा था, बीती रात रमेश अपनी प्रेमिका से मिलने शहडोल आया, जहां किसी बात को लेकर उसका प्रेमिका के परिजनों से विवाद हो गया..मामला थाने पहुंचा तो कोतवाली पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तलाशी में उसके पास से एक 7.65 mm की पिस्टल,13 जिंदा कारतूस, 5 स्मार्ट फोन , और एक लग्जरी कार, 65 हजार नगदी और नशे से जुड़ी कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है..

जांच में खुलासा हुआ कि यह व्यक्ति विंध्य का सबसे बड़ा नशा तस्कर है..जिसके विरुद्ध अलग अलग थानो में दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है..जिसकी तलाश कई जिलों की पुलिस कर रही थी..शहडोल पुलिस की यह कार्यवाही मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है..

अजय पाल

Leave A Reply

Exit mobile version