कटनी /बहोरीबंद
जनपद की समस्त ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायकों ने दिनांक 9/ 10 /2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हम समस्त रोजगार सहायकों का विगत तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है एवं चार माह प्रगति पर है, जिससे हमको वित्तीय आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे हताश होकर रोजगार सहायक संगठन द्वारा तीन दिवसीय अवकाश में जाने का निर्णय लिया गया है । संगठन का कहना है कि अगर तीन दिवसों के अंदर भुगतान का निराकरण नहीं किया जाता है तो संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।
रोजगार सहायक संगठन ने बहोरीबंद में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मूलचंद सिंगरौले को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी बहोरीबंद से अपील की है की दिनांक 10/10/.2025 से 13 /10/ 2025 तक का तीन दिवसीय अवकाश प्रदान किया जाए ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अजय पाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष, दीपक दुबे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, लाल सिंह पटेल, बलराम रैदास, संतोष लोधी, विश्वनाथ श्रीवास, पार्वती लोधी, दिनेश पटेल, मनीष यादव, कृष्ण कुमार कुशवाहा, गायत्री राजपूत, सनत पटेल, जगमोहन रजक एवं समस्त रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट



