रायपुर
लाखेनगर बिजली ऑफिस में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’ नारे से गूंजा परिसर

महंगी बिजली, आधी हुई योजना और अघोषित कटौती — जनता त्रस्त, सरकार मस्त!,, कांग्रेस ने बिजली कार्यालय के मुख्य गेट पर की तालाबंदी

रायपुर, 4 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना में कटौती, महंगी बिजली दरों और लगातार हो रहे अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से आम जनता परेशान है। इन मुद्दों को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘बिजली चोर गाड़ी छोड़’ आंदोलन के तहत लाखेनगर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बिजली विभाग में तालाबंदी करने पहुंचे।
पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी करने में सफल रहे।

इस प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा की राज्य की बीजेपी सरकार जनता से वादाखिलाफी कर रही है। एक तरफ महतारी वंदन योजना के नाम पर खुशियां बाँटने की बात कहती हैं,तो वही दूसरी ओर बिजली बिल के नाम पर जनता की जेब काटी जा रही है। सरकार बताएं, आखिर कब तक जनता को अघोषित कटौती और महंगी बिजली का दंड झेलना पड़ेगा?

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा किजहां एक ओर आम जनता महंगी बिजली से परेशान है, वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों को सस्ती बिजली दी जा रही है। यह सरकार गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है कांग्रेस जनता की आवाज है जब तक हर घर को बिजली के बड़े हुए दरों से राहत नहीं मिल जाती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा की बिजली बिल हाफ योजना को आधा कर, सरकार ने जनता से उसका हक छीन लिया है। आम आदमी दिन में अंधेरे में जीने को मजबूर है। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी। जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में विनोद तिवारी आकाश शर्मा सुंदर जोगी पंकज मिश्रा दाऊ लाल साहू अशोक ठाकुर देव कुमार साहू दीपा बग्गा अन्नू साहू जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे मुन्ना मिश्रा प्रवीण चंद्राकर योगेश तिवारी पदमा कहार प्रीति सोनी निशा शर्मा योगेश दीक्षित विनोद कश्यप सुयश शर्मा भूपेंद्र जलछत्री कुलदीप ध्रुव अजय निषाद
रिपोर्टर: मयंक श्रीवास्तव

Leave A Reply

Exit mobile version