प्यार मोहब्बत धोखा, फिर हत्या
रायपुर के सत्कार गली रमन मंदिर वार्ड में स्थित एवन लॉज की घटना जहां 16 साल की विधि के साथ संघर्षरत बालिका ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी,
बालिका थाना कोनी बिलासपुर की रहने वाली है, अपनी माँ के साथ थाना कोनी बिलासपुर पहुचकर घटना के संबंध में जानकारी दी कि वह अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (निवासी-बिहार , हाल-एम एस इंजीनियरिंग अभनपुर क्षेत्र) के साथ शनिवार से एवन लॉज में रुकी थी दोनों का प्रेम संबंध था दोनों के बीच वादविवाद होने से इसके द्वारा अपने प्रेमी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर कमरे को बाहर बंद कर अपने घर चली गई साथ मे मृतक का मोबाइल भी लेकर गई है कमरे के चाबी को रेलवे ट्रैक में फेंक दी है घर पहुच कर घटना के बारे में अपनी माँ को बताई है तब माँ के साथ कोनी थाना पहुचकर कर घटना की जानकारी दी।
बताया जा रहा की लड़की 16वर्ष की हैं और गर्भवती हो चुकी थी उसने अपने प्रेमी से यह बात बताई जिस पर प्रेमी ने बच्चे गिराने की बात कही दोनों में वाद विवाद हुआ और नाबालिक लड़की ने अपने प्रेमी की हत्याकर दी
मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों की पतासजी की जा रही है
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Leave A Reply

Exit mobile version