जिला प्रशासन की पहल – बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल से होगी जागरूकता और तैयारी

रायपुर, 23 सितंबर 2025/ जिले के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि 25 सितंबर 2025, गुरुवार को सेंध लेक, नवा रायपुर (परसदा स्टेडियम के पास) में बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।

यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (नई दिल्ली), गृह मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों का मूल्यांकन करना और नागरिकों को आपदा की स्थिति में सही प्रतिक्रिया देने के लिए जागरूक करना है।

महत्वपूर्ण सूचना :– यह केवल एक प्रशिक्षण अभ्यास है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

नागरिकों के लिए निर्देश :- अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें । किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और सही जानकारी साझा करें । प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल को सफल बनाने में सहयोग दें और आपदा प्रबंधन की इस तैयारी का हिस्सा बनें।

रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply