Policewala
Home Policewala 98 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा के अभिनंदन के साथ स्कूल चले हम कार्यक्रम का शुभारंभ
Policewala

98 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा के अभिनंदन के साथ स्कूल चले हम कार्यक्रम का शुभारंभ

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बबलिया में भी स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष नारायणगंज आशाराम भारतीया, विशिष्ठ अतिथि बबलिया ग्राम पंचायत के उपसरपंच संजय सोनी उपस्थित थे। स्कूल चलें हम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेरक के रुप में सी बी एस ई की कक्षा 12 में बबलिया ग्राम की कु आस्था गुप्ता को आमंत्रित किया गया। कु आस्था गुप्ता बबलिया ग्राम के व्यवसाई एवम विद्यालय के भूतपूर्व छात्र अमर नाथ गुप्ता की की सुपुत्री हैं जिन्होंने क्राइस्टचर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल जबलपुर से सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण कर पूरे सम्भाग में अपना स्थान बनाया है साथ ही क्लेट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में अव्वल अंक प्राप्त किए हैं। छोटे से ग्राम बबलिया की इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने पर संकुल प्राचार्य एवं ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर ने विद्यालय के स्कूल चले हम कार्यक्रम में आमंत्रित कर छात्रा का तिलक वंदन और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। सभी उपस्थित अतिथियों शिक्षकों और विद्यार्थियो ने छात्रा को शुभकामनाएं दी। छात्रा ने विद्यार्थीयों के बीच इस उपलब्धि के लिए किए गए प्रयासों को शेयर करते हुए बताया कि उसने समय का भरपूर उपयोग किया। गांव को छोड़कर शहर की पढ़ाई में जाने के लिए उसका दृढ़ संकल्प ही सहयोगी रहा। आगे वकालत की पढ़ाई भी वह अपने दृढ़ संकल्प के चलते ही पूर्ण करेगी। कार्यक्रम में विद्यालय में नव प्रवेशित बच्चों का तिलक और माला से स्वागत किया गया बच्चों को अतिथियों के द्वारा पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। संकुल प्राचार्य डी के सिंगौर ने विद्यालय की गतिविधियों से अतिथियों और विद्यार्थीयों को अवगत कराया और नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री आशाराम भारतीया ने नव प्रवेशित विद्यार्थियो शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम करते हुए आस्था जैसी सफलता प्राप्त करने का संकल्प लेने को कहा। पालक और विद्यालय के विकास में सहयोगी राजू चक्रवर्ती ने सभी विद्यार्थीयों को लक्ष्य तय कर परिश्रम करने की अपील की। कार्यक्रम में परसराम गौठरिया, दीपा चौबे,मूलचंद कुंजाम, दिलीप मरावी, अनीता परते, अजीत गौठरिया, सुशील मरावी, विद्या परते, प्रतिभा मरावी, अशोक मार्सकोले, अंजलि टंडन उपस्थित थे।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...