Policewala
Home Policewala ‌9 अप्रैल को रात्रि में सैर कर रही महिला से सोने की चेन लूटने की वारदात का, पुलिस थाना परदेशीपुरा ने पर्दाफाश कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।
Policewala

‌9 अप्रैल को रात्रि में सैर कर रही महिला से सोने की चेन लूटने की वारदात का, पुलिस थाना परदेशीपुरा ने पर्दाफाश कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।


इंदौर मध्यप्रदेश
लूटी हुई चेन खरीदने वाले व्यापारी को भी बनाया आरोपी।

आरोपी के कब्जे से लूटी हुई सोने की चैन कीमती ₹60,000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी की बरामद।

आरोपी है थाना हीरा नगर का निगरानीशुदा बदमाश, जिसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के 07 अपराध, थाना परदेशीपुरा, हीरा नगर एवं सदर बाजार पर है पूर्व से पंजीबद्ध।

इंदौर – पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 09.04.2023 को रात्री करीब 10.40 बजे मोती बाबा मंदिर के पीछे आम रोड जनता क्वार्टर पर रात्रि में भोजन पश्चात सैर को निकली 02 बहनें अचानक से हतप्रभ रह गयीं जब एक मोटरसाईकिल चालक बड़ी बहन रागिनी तिलवणकर के गले से सोने की चैन छीनकर ले गया। फरियादिया द्वारा रिपोर्ट करने पर मामले मे दिनांक 10.04.2023 को पुलिस थाना परदेशीपुरा पर अपराध धारा 392 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

चोरी, नकबजनी, स्नैचिंग, लूट आदि सम्पत्ति सम्बधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में एसीपी परदेशीपुरा भूपेन्द्र सिंह ने अपने अधीनस्थ सभी ईकाई व स्टाफ को पुराने सम्पत्ति सम्बधी अपराधियों की खोजबीन एवं इन मामलों में गंभीरतापूर्वक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने घटनास्थल के समीप स्थित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले और आस पास सर्चिंग करते हुये करीब 70 सीसीटीवी कैमरे एवं कन्ट्रोल रूम स्थित सर्विलांस कैमरा की फुटेज को 02 दिन तक 04 सदस्यी टीम ने मेहनत व लगन से खंगाला। जिससे अंततः आरोपित का हुलिया और वाहन का प्रकार आईडेंटीफाई हुआ और फिर आर. 212 गौरव की जमीनी मुखविरी की बदौलत पुलिस थाना परदेशीपुरा ने इस मामले में आरोपी योगेन्द्र उर्फ बंटी यादव निवासी मंगल नगर, सुखलिया इंदौर को गिरफ्तार किया, जो कि थाना क्षेत्र हीरा नगर का निगरानी बदमाश भी है।

फरियादिया प्राईवेट शिक्षिका रागिनी तिलवणनकर से लूटी गई चैन की घटना के सम्बंध में गिरफ्तार हुये आरोपी योगेन्द्र उर्फ बंटी यादव ने पूछताछ में उसने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये नशे में घूमते समय लालचवश इस वारदात को अंजान देना स्वीकार किया। जिसमें लूटी गई सोने की चैन को सराफा स्थित व्यापारी के यहाँ दिनांक 10.04.2023 को बेचना स्वीकार किया।
इस पर पुलिस थाना परदेशीपुरा ने आरोपी के बताये अनुसार लूटी हुई चैन खरीदने वाले सराफा व्यापारी दीपेन्द्र सिंह को पकड़कर, पीडिता की सोने की वही चेन वजनी करीब 10 ग्राम कीमत करीब 60000 रूपये साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सीबीजेड स्ट्रीम क्रमांक MP 37 MC 9099 भी बरामद की है।

मामले में लुटेरे योगेन्द्र उर्फ बंटी यादव के अलावा चोरी के माल को खरीदने के कारण सराफा व्यापारी दीपेन्द्र सिंह को धारा 411 भादवि के तहत मामले में आरोपित किया गया है जबकि सौदा कराने में सहयोगी अन्य सराफा व्यापारी नन्नू शर्मा की भी तलाश की जा रही है।

आरोपी योगेंद्र आदतन अपराधी होकर थाना हीरा नगर का निगरानीशुदा बदमाश, जिसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के 07 अपराध, थाना परदेशीपुरा, हीरा नगर एवं सदर बाजार पर पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं आरोपी से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा एवं टीम के एसआई माधव भदौरिया, एसआई अजय कुशवाहा, प्र आर, 2015 भोला यादव, प्र आर 919 आशीष, प्रआर. 1210 रोशन व आर. 212 गौरव की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...