डिंडौरी मध्य प्रदेश
महिलाओं ने कलेक्टर व सहायक आयुक्त कार्यालय में शिकायत कर विधानसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
डिण्डौरी जिले के जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत सुरजपुरा की बैगा महिलाओं ने बैगा महिला पोषण आहार की राशि न मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की है। महिलाओं ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि हम सभी बैगा आदिवासी महिलायें ग्राम सुरजपुरा ग्राम पंचायत रनगाँव जनपद पंचायत शहपुरा जिला डिण्डौरी म०प्र० की स्थायी निवासी हैं कारण यह है कि हमें बैगा महिला आहार पोषण की 1000/- रूपये प्रति माह मिलने वाली राशि विगत 8 महीनों से नही मिल पा रही है जिसके कारण हमें परिवार चलाने में भारी समस्या हो रही है साथ ही लाडली बहना योजना का लाभ भी हम गरीब बैगा आदिवासी महिलाओं को नही मिल रहा है इसके लिये हमने एस डी एम एवं जनपद पंचायत शहपुरा सी इ ओ से शिकायत की थी लेकिन आज दिनॉक तक हमारी समस्या का समाधान नही हो पाया ।
महिलाओं का कहना है कि हमें इस योजना के तहत मिलने वाली राशि अनिवार्य रूप से जल्द से जल्द दिलाये जाये अन्यथा हम समय पर राशि न मिलने पर इस विधान सभा में वोट का बहिष्कार सामूहिक रूप से करेंगे।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment