परीक्षा तिथि में आंशिक संशोधन
नारायणपुर,
30 अप्रैल 2024 – नारायणपुर एज्युकेशन हब गरांजी में संचालित विशिष्ट 500-500 सीटर शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी एवं शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी जिला नारायणपुर शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु कक्षा 6वीं के 70 सीटों एवं कक्षा 9वीं कक्षा 11वीं के रिक्त सीटों के आधार पर (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति) प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 20 अप्रैल 2024 से प्राप्त किया जा सकता है। 01 मई 2024 से 30 मई 2024 तक भरे आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
कक्षा 6वीं एवं 9वीं प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र/छात्राएं कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक A या B ग्रेड प्राप्त छात्र/छात्राएं ही प्रवेश चयन परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। कक्षा 6वीं के लिये कक्षा 5वीं स्तर का एवं कक्षा 9वीं के लिये कक्षा 8वीं के स्तर के प्रश्न होंगे।
प्रवेश परीक्षा 09 जून को निर्धारित किया गया था उक्त तिथि को अन्य प्रवेश परीक्षा होने के कारण आंशिक संशोधन करते हुए 08 जून दिन शनिवार को परीक्षा आयोजित की जायेगी। कक्षा 6वीं के लिए परीक्षा समय प्रात 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं कक्षा 9वीं के लिए दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक निर्धारित है। परीक्षार्थीयों को 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों की उपलब्धता पर आयुक्त आदिवासी विकास छ.ग. शासन के द्वारा नियमों एवं कक्षा 6वीं एवं 9वीं के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर छात्र/छात्राओं का प्रवेश दिया जायेगा। कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते है। कक्षा 10वी में प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर छात्र/छात्राओं का चयन किया जायेगा।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर गणेश वैष्णव
Leave a comment