Policewala
Home Policewala 60 लाख की लागत से बनेगा जीआरपी कटनी थाना-
Policewala

60 लाख की लागत से बनेगा जीआरपी कटनी थाना-


थाना भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन , अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश


कटनी – रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में नए मॉडल के जीआरपी थाना भवन निर्माण के लिए गुरुवार अनंत चतुर्दशी के दिन जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने के द्वारा बेद्पाठी पंडित की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भवन निर्माण का कार्य 60 लाख रुपए की लागत से हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में हार्दिक कंट्रक्शन के राकेश बहलानी, IOW के अधिकारी तथा जीआरपी एवं आरपीएफ सहित अन्य की उपस्थिति में जीआरपी थाना प्रभारी नें जानकारी में बताया कि जीआरपी नये भवन का निर्माण यहां होना है जिसे मॉडल थाना कहा जाएगा। यह थाना सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा। आठ महीने में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। जिस पर जीआरपी प्रभारी का कार्यालय सहित रिकार्ड रूम व कार्यालय रहेगा , महिला एवं पुरुष बैरक के अलावा सभी उपकरण इस थाने में उपलब्ध रहेंगे। ज्ञात हो कि अंग्रेजों के जमाने के बने भवन मे वर्तमान मे जीआरपी थाना संचालित है। 90 वर्ष पूर्व बना यह भवन अब धीरे-धीरे जर्जर होता जा रहा है ।

जीआरपी पुलिस द्वारा लंबे समय से नए थाना भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। थाना भवन खंडहर होने के कारण पुलिस कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब जल्दी ही 8 माह बाद भवन निर्माण होने से जीआरपी थाना भवन नए स्वरूप में नजर आएगा। जीआरपी थाना प्रभारी श्रीमती वाहने ने बताया कि इसका निर्माण हो जाने के बाद जीआरपी को काफी सुविधा होगी। इससे जंक्शन के सुरक्षा को दुरुस्त करने में और मदद मिलेगी। नये भवन में और भी पूरे जोश और उत्साह के साथ सारा जीआरपी अमला अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ने हेतु दृढ़ संकल्पित है।

इस भवन का भूमि पूजन होते ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया। इस भूमि पूजन में जीआरपी के थाना प्रभारी सहित आरपीएफ के अधिकारी सहित स्टाफ भी मौजूद रहा।

रिपोर्ट – सौरभ गर्ग/जितेन्द्र मिश्रा कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...