Policewala
Home Policewala 53 वीं वाहिनी आईटीबीपी ने कुतुल (माड़ एरिया) पर संभाल लिया कार्यभार
Policewala

53 वीं वाहिनी आईटीबीपी ने कुतुल (माड़ एरिया) पर संभाल लिया कार्यभार

नारायणपुर,

15 फरवरी 2024 – 53 वीं वाहिनी आईटीबीपी ने पिछले लगभग सात वर्षों से कुरुषनार, बासिंग, कोहकामेटा, सोनपुर एवं ढोंडरीबेडा क्षेत्र में कार्यारत रहने के उपरांत अब इस क्षेत्र को सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया है। वर्तमान में जिले के कुतुल (माड़ एरिया) पर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुक्रड़ाझोर, आकाबेड़ा में कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व तैनाती के दौरान वाहिनी ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की तत्परता से मदद करने एवं विकास कार्य जैसे सडक निर्माण, मोबाईल नेटवर्क की स्थापना इत्यादि में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है।
नए कार्यक्षेत्र में भी स्थानीय जनता के मन में बल की छवि तथा आपसी मेल जोल बढ़ाने के उद्देश्य से सेनानी 53 वीं वाहिनी के श्री अमित भाटी के कुशल मार्गदर्शन में 14 फरवरी को द्वितीय कमान श्री सुमित रावत एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा सिविक एक्शन कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में लोग शामिल हुए। इस शिविर के दौरान जरूरतमंद लोगों को खेती से संबंधित आवश्यक सामान जिसमें पानी का टेंक, गैती दराती, फावडा आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रमिणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से एक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के दौरान कुल 44 मरीजों (पुरुष मरीज-06, महीला मरीज 15 एवं बच्चे-23) की चिकित्सा जांच की गई तथा दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान श्री सुमित रावत द्वारा युवाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों को नागरिक कर्तव्यों का पालन करने एवं हिंसा का रास्ता छोड़कर देश की मुख्यधारा में शामिल हो कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

गणेश वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...