इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है एक दर्जन से अधिक अपराध।
आरोपी अहमद जिवानी फोनिक्स इन्फा नाम की कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर था।
थाना विजयनगर , कनाड़िया, बेटमा , किशनगंज इदौर सीताबर्डी नागपुर , अम्बाड नासिक , एमपी नगर भोपाल , तेलीबांदा रायपुर के अपराध में फरार था आरोपी छिपकर काट रहा था फरारी।
फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु की गई थी विभिन्न अपराधों में 50,000 रुपए इनाम की उद्घोषणा ।
फरारी के दौरान आरोपी ने शारजाह (दुबई) , नागपुर , हैदराबाद , नासिक , दिल्ली , मुम्बई इत्यादि जगह पर फरारी काट रहा था।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही हेतु जिलें के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया था , उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना विजय नगर के अप.क्रं. 1056/14 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120b, 34 भादवी, थाना कनाडिया के अप.क्रं. 468/16 धारा 420, 467, 468 भादवी, थाना बेटमा
अप.क्रं. 447/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120b, 34 भादवी, अपराध क्रमांक 448/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120b, 34 भादवी, अपराध क्रमांक 449/16 धारा 420, 467, 468, 471, 120b, 34 भादवी एवं थाना किशनगंज अप.क्रं. 538/17 धारा 420, 34 भादवी , एवं अन्य स्थान के थाने सीताबर्डी (नागपुर) , अम्बाड (नासिक) , एमपी नगर (भोपाल) , तेलीबांदा (रायपुर) आदि के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी (1).अहमद जिवानी पिता अब्दुल जिवानी उम्र 48 वर्ष पता करीमाबाद सोसाइटी नागपुर महाराष्ट* घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी के द्वारा फोनिक्स इन्फा में अपने भूमाफिया साथियों के साथ मिलकर आवासीय कॉलोनी नैचरल वैली ग्राम बेटमा खुर्द ,मोहना एवं शामली में निर्मित आवासीय कॉलोनी में भूखण्ड दिखाकर अनुबंध कर करोड़ों रुपया जमा करवा लिए परंतु लोगों द्वारा रुपये जमा करने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई और धोखाधडी की थी। जिसपर आरोपी के विरुध्द विभिन्न थानों मे अपराध कायम किया गया , उक्त समस्त अपराधों में आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न अपराधों में पुलिस के द्वारा 50,000 रूपए के इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी।
आरोपी को गिरफ्तार करने सहित करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना विजयनगर जिला इंदौर के द्वारा की जा रही हैं।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment