Policewala
Home Policewala 500 रुपये के नकली नोट चलाने वाले गिरोह का इंदौर पुलिस थाना लसूडिया ने पर्दाफाश कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।
Policewala

500 रुपये के नकली नोट चलाने वाले गिरोह का इंदौर पुलिस थाना लसूडिया ने पर्दाफाश कर, आरोपी को किया गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी से 500 रुपये के कुल 46 नकली नोट जप्त ।
आरोपी शुभम रजक, जोधपुर राजस्थान के अपने साथी से खरीदता था उक्त नकली नोट।
असली से आधी कीमत में खरीदता था नकली नोट, फिर उन्हें मार्केट में चलाता था असली नोट के रूप में ।
आरोपी अभी तक हजारो रुपये के नकली लोट चला चुका है, बाजार में।
आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर की जा रही है प्रकरण के संबंध में पूछताछ ।
इंदौर- शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत, पुलिस को कुछ दिन पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी कि लसुडिया क्षेत्र में एक गिरोह है जो 500 रुपये के नकली नोट पिछले कुछ दिनों से मार्केट में चला रहा है।  प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर  संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में,  पुलिस उपायुक्त जोन-02  अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले को इस संबंध में टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया  ।
        निर्देशानुसार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को कल दिनाँक 19.01.2025 को रात्रि में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त गिरोह का बदमाश नकली नोट लिये देवास नाका इल्वा तौल कांटे के पास खड़ा है।  सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी शुभम रजक निवासी इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी से 500 रुपये के कुल 46 नोट जप्त किये हैं।
 पूछताछ में आरोपी नें बताया है कि उक्त नोट इसे इसका साथी महिपाल उर्फ मोहित बेडा निवासी जोधपुर राजस्थान का आधी कीमत में देता है जिसे यह असली नोट के रूप में चलाता है ।
 उक्त कार्यवाही में आरोपी से उक्त नोट जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 179, 180 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
             आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिससे प्रकरण व उसके साथी के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
 गिरफ्तार आरोपी – शुभम  रजक उम्र 26 वर्ष निवासी  लाडगंज जबलपुर हाल निवासी स्कीम 136 इन्दौर
 जप्त मश्रुका– 500 रुपये के कुल 46 नोट
 सराहनीय भूमिका– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक तारेश कुमार सोनी व टीम के उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक मुकेश झारिया, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, प्र.आर.नरेश चौहान, प्र.आर.आजय प्रजापति, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, आर.आनंद जाट, आकाश त्रिवेदी, रामकुमार मीणा, बेनू धनगर, विनीत की अहम भूमिका रही ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पं लखनलाल मिश्र की पुण्यस्मृति मे 16 मार्च को 25 वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

छत्तीसगढ़ खरोरा! अंचल के प्रसिद्ध स्वंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखनलाल मिश्र जी...

सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साई लालदास जी का मुख्यमंत्री ने शाल पहनाकर किया स्वागत

  मुख्यमंत्री निवास में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत...

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आगामी त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ने भी की अमन...