“घंसौर न्यूज” ” इस वर्ष सावन का महीना जुलाई से प्रारंभ हो चुका है जिसमे महादेव के भक्त अनेकों प्रकार से भोले की आराधना कर रह हे सभी जगह में पर लगातार महादेव के भक्तो द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जा हे जिसको लेकर भोले के भक्तो को साल भर इंतजार रहता है तो बही भोले के भक्तो द्वारा घंसौर में दूसरे वर्ष भी कावड़ यात्रा निकाली जा रही जिसको लेकर भक्तो में उत्साह दिखने को मिल रहा है जानकारी के अनुसार 5 अगस्त दिन सोमवार को महादेव के भक्त मां नर्मदा के पवन तट छिंदबाहा से जल लेकर कावड़ यात्रियों द्वारा घंसौर के श्री राम मंदिर में अभिषेक किया जाएगा जिसको लेकर भक्तो में उत्साह देखने को मिल रहा है कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्त इस दिन का इंतजार कर रहे हे जिसको लेकर तमाम प्रकार की तैयारियां चल रही है तो अपनी कावड़ के साथ इस यात्रा में शामिल हो सकते हे बता दे की ये यात्रा सुबह 7 बजे प्रारंभ की जाएगी समिति द्वारा बताया गया को रास्ते में पड़ने वाले गांव से भी भोले के भक्त यात्रा में शामिल हो सकते हेतो बही महिलाए भी इस यात्रा में नजर आएगी तो बही अथिक से अधिक भक्त इस यात्रा में शामिल हो कर पुण्य लाभ अर्जित करे
रिपोर्टर-अमन अवधिया
Leave a comment