पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में 6 माओवादी ढेर
डीआरजी एवं आईटीबीपी की संयुक्त कार्यवाही
नारायणपुर – अबूझमाड़ के ओरछा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06 एवं 07 जून के दरमियानी रात्रि में डी.आर.जी. एवं आई.टी.बी.पी. 45 वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी द्वारा जिला नारायणपुर ,कोंडागांव , जगदलपुर के अंतर जिला सीमा में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पूर्व बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध बल गश्त सर्चिग हेतु रवाना हुई थी। सर्च अभियान के दौरान जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत थुलथुली ग्राम गोबेल & थुलथुली के जंगल में लगातार कई बार सुरक्षा बलो ओर माओवादियो के बीच मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 06 वर्दीधारी माओवादियोें के शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्ती निम्नानुसार की गई है 1.मसिया उर्फ मेसिया मंडावी, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी मरकागुड़ेम, थाना किस्टाराम, जिला सुकमा, धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06 / स्नाईपर टीम कमाण्डर एवं प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘ए’ कमांडर(पीपीसीएम) ईनामी 08 लाख 2. रमेश कोर्राम उर्फ बोंजा उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी तोयर थाना मारडूम हाल मंदोड़ा करलाभाट थाना छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06 डिप्टी कमाण्डर, पूर्व बस्तर डिवीजन ईनामी 08 लाख 03) सन्नी उर्फ सुंदरी निवासी वट्टेकाल दक्षिण बस्तर, धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06 (पार्टी सदस्य) , पूर्व बस्तर डिवीजन ईनामी 08 लाख 04) सजन्ती पोयाम निवासी वट्टेकाल दक्षिण बस्तर, धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06 सदस्य, पूर्व बस्तर डिवीजन ईनामी 08 लाख 05) जयलाल सलाम उर्फ सैता निवासी छोटे फरसगांव, थाना फरसगांव, जिला नारायणपुर, धारित पद- एसीएम बयानार एरिया कमेटी ईनामी 05 लाख 06) जननी उर्फ जन्नी पिता सोमनाथ उर्फ जयसिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी आदेरबेड़ा, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर, धारित पद- आदेरबेड़ा आरपीसी सीएनएम कमांडर ईनामी 01 लाख।मुठभेड़ में और बड़ी संख्या में नक्सलीयो के घायल होने की सूचना मिल रही है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस 45 वी वाहिनी एवं डी आर जी के जवानों द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है । मुठभेड़ में नारायणपुर डीआर जी के 03 जवान घायल हो गये हैं जिन्हें उचित उपचार हेतु आज रायपुर रेफर किया गया। सभी घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l इस संयुक्त अभियान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस 45 वीं वाहिनी के सेनानी श्री शैलेश कुमार जोशी के मार्गदर्शन एवं उप सेनानी (जी.डी.) श्री मनोज गौतम के नेतृत्व में जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। साथ ही जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी का बल भी शामिल हुआ l ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी के साथ आईटीबीपी 45 वी वाहिनी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment