Policewala
Home Policewala 40 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ 3 युवकों को हरदा पुलिस ने पकड़ा
Policewala

40 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ 3 युवकों को हरदा पुलिस ने पकड़ा

 

हरदा, मध्यप्रदेश

हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे मादक पदार्थ व अपराधों को रोकने के निर्देश दिए थे। उसके बाद लगातार जिले में कार्यवाही हो रही है। अब सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम भुन्नास के 3 युवकों को सफेद एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है तीनों आरोपियों के कब्जे से जब्त किए एमबी पाउडर की मात्रा 204 ग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 लाख है।
इसके अलावा पुलिस ने एक कार क्रमांक MP47 ZA 1170 भी जब्त की है जिसके माध्यम से सफेद एमडी पाउडर आगर मालवा से हरदा लाया जा रहा था। पुलिस ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अतरसमा के पास घेराबंदी की इस दौरान कार में आ रहे युवकों से
संदेह होने पर पूछताछ के लिए रोका तलाशी के दौरान उनके कब्जे से सफेद एमडी पाउडर बरामद हुआ इस मामले में पुलिस ने भुन्नास निवासी शिवम सिरोही उम्र 30 साल आनंद सिरोही उम्र 27 साल और अमन जाट उम्र 24 साल है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने मीडिया को बताया कि तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी कब से इस गैरकानूनी कारोबार से जुड़े हुए हैं उनके साथ गिरोह में और कौन-कौन शामिल है ।

रिपोर्ट तरुण सराफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...