नई दिल्ली,
कई ऐसे उम्रदराज खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है। लिस्ट में लखनऊ सुपर जायटंस के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया।
भले ही उन्होंने एक विकेट चटकाया हो, लेकिन उन्होंने इस विकेट के साथ ही आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। अमित मिश्रा ने पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर लासिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए इस बारे में।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने इकाना में किफायती गेंदबाजी की और 1 विकेट हासिल करते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने दिग्गज लासिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है, जिनके नाम भी 170 विकेट दर्ज है। बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो ने चटकाए है। उन्होंने 183 विकेट चटकाए है।
Leave a comment