इंदौर मध्य प्रदेश
स्काउट व गाइड को डीसीपी क्राइम व टीम ने, सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से अवगत करवाते हुए, विभिन्न साइबर फ्रॉड के साथ नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी किया जागरूक।
इंदौर पुलिस द्वारा महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा, साइबर अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा हैं। साथ ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में, इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 02 जनवरी 2025 को महर्षि विघा मंदिर स्कूल राऊ इंदौर में आयोजित संभागीय स्काउट एवं गाइड रैली शिविर के डायमंड जुबली कार्यक्रम में इन्दौर पुलिस की टीम ने सामाजिक जनजागरूकता की पाठशाला लगाई।
इस दौरान डीसीपी क्राइम इंदौर राजेश कुमार त्रिपाठी, एसीपी (महिला सुरक्षा/अजाक) सोनू डाबर व टीम करीब 900 स्काउट व गाइड से रूबरू हुए।
डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी को वर्तमान समय के साइबर अपराधों से परिचय करवाते हुए, विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, जैसे विभिन्न फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने, ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान भी विषेष सतर्कता बरतने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से शेयर न करने के बारे में समझाईश दी।
एसीपी सोनू डाबर व उनि शिवम ठक्कर ने सभी को पुलिस के सृजन कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत करवाते हुए, बालक/बालिकाओं के विभिन्न अधिकारों, प्रावधानों एवं बाल/महिला अपराध के बारे में संक्षेप में बताया। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे छिपाने के बजाय, तुरंत अपने माता-पिता से, या अपने शिक्षकों से, अपने करीबी से या पुलिस से अपनी बात को साझा करने के बारे में समझाईश देते हुए, उन्हें पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी।
टीम द्वारा सभी को नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी से अवगत कराया और सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई तथा इन सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए जनजागृति लाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment