बनखेड़ी नर्मदापुरम
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज बनखेड़ी मंडी प्रांगण में 36जोड़ें विवाह के बंधन में बंधे। जिसमें 34 जोड़ों ने सात फेरे लिए वही, दो मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़वाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन बनखेड़ी नगर परिषद द्वारा क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में संपन्न करवाया गया। नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सहित दिखे उनके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष प्रयास किया गया। जिसमें नगर में पहली बार नगर परिषद से सामूहिक रूप से नगर वाशियों के साथ बारात निकाली गई जिसकी अगवानी विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा ट्रैक्टर की ड्राइविंग करते हुए की गयी । वहीं वैवाहिक रीति रिवाज को गायत्री परिवार ने विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न करवा कर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया ।
नगर परिषद द्वारा सभी विवाहित जोड़ों को 49000 रुपये के चेक प्रदान किये गये।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन नेताओं का नगर परिषद सीएमओ पवन अवस्थी द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने दूरी बनाई तो वहीं भाजपा नेताओं द्वारा मंच उद्बोधन के दौरान अल्प समय के लिए कार्यक्रम को राजनैतिक रंग भी दे दिया गया।भाजपा नेता मुकेश शराठे ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्य प्रदेश का नया कोरोनावायरस हुए कांग्रेस को कोसा।वहीं क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए उन्हें माध्यम बनाकर कांग्रेश के कार्यकर्ताओं से सवाल पूछते हुए जवाब मांगा कि कांग्रेश के लोग घर घर जाकर बहनों को 1500 रुपए देने का जो फॉर्म भरवा रहे हैं उसे किस ऑफिस में जमा करेंगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुये भाजपा शासन के कार्यों का बखान किया। मंच पर ममता नागवंशी सहित सभी भाजपा नेता व पार्षद गण मौजूद रहे।
रिपोर्टः रवि देजबार
Leave a comment