Policewala
Home Policewala 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की सीबीएसई बोर्ड की कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन
Policewala

31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की सीबीएसई बोर्ड की कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

फिरोजाबाद

भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस- 2023 के विद्यालय स्तरीय एवं जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन के संदर्भ में सीबीएसई बोर्ड फिरोजाबाद की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन, अमेजिंग वर्ल्ड के निदेशक अंशुल खंडेलवाल के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ देश दीपक गुप्ता, अश्वनी कुमार जैन, सुखेन्द्र यादव, अंशुल खंडेलवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।
डॉ देश दीपक गुप्ता ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य से कहा कि विज्ञान की सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतिभाग कराएं। अंशुल खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में कोई मॉडल नहीं बनना है। इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में निम्न आयु वर्ग 10- 14 वर्ष तथा उच्च आयु वर्ग 14- 17 वर्ष होते हैं। एक समूह में अधिकतम दो प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। जिसमें एक समूह प्रमुख एवं एक समूह सदस्य रहेगा। प्रतिभागियों को अपना रजिस्ट्रेशन निर्गत गूगल फार्म पर भरना होगा। इससे सम्बंधित उपविषय एवं संबंधित परियोजनाओं, फॉर्म ए, विषय से संबंधित यूट्यूब वीडियो, बाल वैज्ञानिकों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म आदि सामग्री जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य समूह एवं अन्य समूह पर भी प्रेषित की जा चुकी है। जिससे प्रतिभागियों को सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों जैसे :- पराली, जलीय जीवों पर मौसम का प्रभाव, ड़ेंगू आदि परियोजना के माध्यम से प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण के तरीकों को समझाते हुए प्रोजेक्ट फ़ाइल को लिखने के साथ दैनंदनी एवं चार चार्टों का विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री ललिता वशिष्ठ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के निदेशक जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय शर्मा, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधक देव शरण आर्य, आर डी पब्लिक स्कूल के दिलीप जादौन, यूरो एकेडमी के प्रबंधक प्रदीप जादौन, त्रिलोक मेमोरियल स्कूल के प्रिंस सिंह, नर सिंह ग्लोबल एकेडमी के नितिन सिंह, राम शरण विद्या निकेतन की प्रबंधक श्रीमती गरिमा आर्य, आइडियल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली गुप्ता, बाल कल्याण इंटर कॉलेज के प्रबंधक रवी यादव, इंदिरा मेमोरियल स्कूल के सी वी सिंह, आनंद शर्मा, बी आर स्कूल की श्रीमती पूनम, अनुज शर्मा, देवस्थली एकेडमी के प्रबंधक विनोद अवस्थी, श्रीमती रुचि खंडेलवाल, गुंजन चतुर्वेदी, जवाहरलाल, राघवेंद्र सिंह, गणेश गुप्ता एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए।

रिपोर्ट- मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मैहर-2.15 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन कल 24 अक्टूबर को होगा

मैहर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सेमरा, भमरहा, गोरैया कला, कुशेडी , और...

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...