Policewala
Home Policewala 3000 रुपए में सालाना तो 30,000 रुपए में मिलेगा लाइफटाइम पास, कब होगा लागू?
Policewala

3000 रुपए में सालाना तो 30,000 रुपए में मिलेगा लाइफटाइम पास, कब होगा लागू?

नेशनल हाईवे से अगर आप भी ट्रेवल करते हैं तो सरकार आप लोगों को जल्द राहत दे सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो कार चालकों के लिए Annual Toll Pass और Lifetime Toll Pass की सुविधा शुरू की जा सकती है, आइए जानते हैं कि आखिर इस सुविधा को कब शुरू किया जाएगा?

मिडल क्लास को सरकार बड़ी राहत दे सकती है, हाईवे से सफर करने वाले लोगों के लिए जल्द Annual Toll Pass और Lifetime Toll Pass की सुविधा को शुरू किया जा सकता है. ये दोनों ही टोल पास उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे जो अक्सर नेशनल हाईवे से ट्रैवल करते हैं. एनुअल टोल पास और लाइफटाइम टोल पास की कीमत कितनी होगी? आइए आपको बताते हैं.

कितनी होगी टोल पास की कीमत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनुअल टोल पास के लिए एक बार आपको 3 हजार रुपए का पेमेंट करना होगा. 3 हजार रुपए का पेमेंट करने के बाद आप इस पास का अनलिमिटेड यूज कर पाएंगे. वहीं, लाइफटाइम पास आपको 15 सालों के लिए मिल जाएगा और इस टोल पास के लिए 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे.

कब तक होगा लागू?

सूत्रों ने बताया कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के पास यह प्रस्ताव अभी अग्रिम चरण में है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट से पता चला है कि मंत्रालय निजी गाड़ियों के लिए प्रति किलोमीटर के बेस टोल रेट में कटौती पर विचार कर रहा है, अगर ऐसा हुआ तो हाईवे से सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. पास खरीदने के लिए अलग से कोई कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि पास को FASTag में ऐम्बेड किया जाएगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा किया 03 गुमशुदा को किया दस्तयाब

  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के द्वारा चलाये जा रहे...

उमरियापान पुलिस ने किया 72 घण्टो के अदंर चोरी का खुलासा कर चोरी गया मशरुका बरामद किया

थाना उमरिया पान घटना का विवरण इस प्रकार है. कि दिनांक 22.04.25...

तहसील सरवाड़ क्षेत्र में ‘रास्ता खोलो अभियान’ के अंतर्गत 6 बंद पड़े रास्तों को खोला गया, किसानों को मिली राहत

सरवाड़/अजमेर सरवाड़ (अजमेर), 25 अप्रैल 2025: तहसील सरवाड़ में तहसीलदार बंटी देवी...

सर्वेक्षण कार्य में जुटे शिक्षक: NILP परियोजना के अंतर्गत समर्पित प्रयास

  सेमरखापा (मंडला)। पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल, सेमरखापा के कक्षा 1 से...