Policewala
Home Policewala 300 ग्रामीण छात्र-छात्राओं को अधिकारीयों नें वितरित किये गर्म कपडे
Policewala

300 ग्रामीण छात्र-छात्राओं को अधिकारीयों नें वितरित किये गर्म कपडे

शहडोल -मध्य प्रदेश



शहडोल, बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवियों के साथ ही अब प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गरीब बच्चों को ठंड से बचाने गर्म कपड़ों का वितरण किया है । शहडोल जिले में पदस्थ अधिकारीयों नें जिले के गोहपरु ब्लॉक के ग्राम सोनटोला,हर्रहा टोला तथा बरेली ग्राम के जरूरतमंद 300 ग्रामीण छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचने के लिये स्वेटर, टोपा जूता, मोजा का वितरण किया है, गर्म कपडे पाकर बच्चों के चरहरे खुशी से खिल उठे। साथ ही बच्चों के माता-पिता और ग्रामीणों नें अधिकारीयों को धन्यवाद देते हुये प्रशंसा की है।



इन अधिकारीयों का रहा सहयोग

गर्म कपड़ा वितरण कार्यक्रम में अमर सिंह उईके (ट्राईबल कमिश्नर सिवनी), सतीश कश्यप (आबकारी अधिकारी शहडोल), सुमन लता मरावी (सेल टैक्स कमिश्नर शहडोल), मृत्युंजय सिंह (आबकारी निरीक्षक) संपत्तियां मरावी (आबकारी निरीक्षक), रजनीश त्रिपाठी (आबकारी निरीक्षक), विजय सिंह (एसडीओ आरईएस), गजेंद्र सिंह (एसडीओ विद्युत मंडल), बादशाह रावत (एसडीओ फॉरेस्ट), मनोज सिंह (टेजरी ऑफिसर शहडोल) मनोज लारोकर (महिला बाल विकास अधिकारी) एडवोकेट हंसराज सिंह, शकुंतला धुर्वे (इंजी.आर ई एस),रणदमन सिंह (फॉरेस्ट विभाग) शासकीय कर्मचारी ओम प्रकश तिवारी,संजय नामदेव,बलराम ताम्रकार, धर्मेन्द्र कोल ने कार्यक्रम को सृजनात्मक स्वरुप प्रदान किया, उक्त कार्यक्रम में सहयोगी दल के रूप में शासकीय कर्मचारी ओमप्रकाश तिवारी, संजय नामदेव, तथा बलराम ताम्रकार, धर्मेंद्र कोल ने अपनी भूमिका प्रदान कर सफल बनाया, उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण ग्रामीण माता बहने तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सभी सहयोगियों और उपस्थित जन समुदायों का जिला पंचायत सदस्य अमरवती सिंह उइके ने आभार व्यक्त किया, ग्रामीण क्षेत्रो से बेहतर संपर्क और जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचने में ग्राम सोनटोला निवासी राम प्रसाद सिंह, ग्राम हर्रहा के विजेंद्र बैगा ने सहयोग किया, संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा और सहयोग युवा जन सेवा समिति देवरी जिला कटनी, तथा कुनुक फाउंडेशन ऑफ़ वेलफेयर सोसाइटी शहडोल के कार्यकर्ताओं के संरक्षण में संपन्न हुआ।

अजय पाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ओपी चौधरी: बचपन से राजनीति तक की प्रेरणादायक यात्रा

रायपुर 03 जनवरी 2025 छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की कहानी...