सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ उपखड़ के ग्राम हिगतडा़ डाई नदी के पास में 30 /40 वर्षों से श्री रघुनाथ मंदिर की डोली भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कब्जा कर जमीन को कास्थ कर रहे थे इसीलिए दौरान मंदिर के पुजारियों ने पहले भी खूब प्रयास किया लेकिन लड़ाई झगड़े की वजह से दूर रहकर कानून की लड़ाई लड़ने के लिए कई वर्षों तक दर-दर भटकते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके उपरांत 30 से 35 साल गुजर जाने के बाद मंदिर डोली भूमि कब्ज की बात शिवशंकर वैष्णव को मालूम चला तो वैष्णव ने उपखंड अधिकारी तहसीलदार और पटवारी को मंदिर डोली भूमि कब्जे को लेकर अवगत कराया जिसमें सरवाड़ उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ,तहसीलदार राहुल पारीक ने तुरंत प्रभाव से सीमा ज्ञान टीम गठित कर पटवारी चेतना चावला, को भूमि का सीमा ज्ञान करने का आदेश दिया वही भूमि पर सीमा ज्ञान होने के बाद भूमाफिया अपने कब्जे को बचाने के लिए दर-दर भटकने लगे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली इसके उपरांत तहसीलदार राहुल पारीक ने पुजारियों को पुलिस जाब्ते के साथ डोली भूमि पर खरीब की फसल बुआई जुताई करने के आदेश दिए वही पुजारियों ने मंदिर डोली भूमि पर अपना कब्जा पाकर सरवाड़ उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी व तहसीलदार राहुल पारीक, सरवाड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा द्वारा मंदिर की (4) बीघा डोली भूमि पर अतिक्रमण कब्जा हटवा कर पुजारियों को उनका हक दिलाने पर वैष्णव समाज पुजारियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment