मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष आई पी एस श्री एन के त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 25 वी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता 2024 का आयोजन वुशु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के द्वारा 06 से 08 सितंबर 2024 तक सिवनी मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। यह मध्य प्रदेश की राज्य स्तर की प्रतियोगिता है, जिसमें सभी जिलों के सब जुनियर, एवम सीनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु समूहों में किया जाएगा।
सिनियर – 18 वर्ष और उससे अधिक।
सब जूनियर – 12 से 14 वर्ष
सबजूनियर – 12 वर्ष से कम।
प्रतियोगिता प्रारूप: प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ (IWUF), भारतीय वुशु संघ एवम मध्य प्रदेश वूशु संघ के नियमों के अनुसार आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के बाद,मेडल टैली के आधार पर (संlदा और ताओलू) में शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ियों को सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चुना जाएगा । इस स्पर्धा में चयनित सीनियर खिलाड़ी आगामी सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा देहरादून में दिनांक 22 सितंबर से भाग लेंगे ।
मध्य प्रदेश से सभी वर्गों के कुल 52 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु किया जाएगा । सब जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन दिसंबर में ओडिसा में प्रस्तावित है।
मध्य प्रदेश की सचिव सारिका गुप्ता ने बताया की जिला वूशु संघ सिवनी के सचिव राहुल विश्वकर्मा के द्वारा स्पर्धा की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं एव प्रदेश के समस्त खिलाड़ियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है । खिलाड़ी स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं । स्पर्धा में अंतर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी कृष्णिका गुप्ता, स्वेच्छा जाटव ,साक्षी जाटव ,तान्या जाटव, पूर्वी सोनी, वंशिका नामदेव ,प्रज्ञा यादव , स्पर्श खरे , आदि सहित मध्य प्रदेश के अवार्डी खिलाड़ी , राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक प्राप्त खिलाड़ी एवम नए खिलाड़ी भी शामिल हैं । विश्वामित्र अवॉर्डी एवम भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता ने सभी जिला खेल अधिकारी ,खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण , समस्त जिला सचिव एवम प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संपादक से निवेदन किया है की इस स्पर्धा का प्रचार प्रसार अपने स्तर पर अधिक से अधिक करें जिससे अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी मध्य प्रदेश में खेलें एवम कोई भी खिलाड़ी खेलने से वंचित न रहे । स्पर्धा खेलने हेतु खिलाड़ी अपना पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से स्वयं कर सकते है जिसकी लिंक https://forms.gle/m6H7By7An29CwB2q6 है। मध्य प्रदेश वूशु संघ के सभी खिलाड़ी पिछली बार की तरह अच्छा प्रदर्शन कर एक सशक्त मध्य प्रदेश वूशु दल बनाएंगे ऐसे आशा है। ज्ञात हो की आगामी राष्ट्रीय खेलों देहरादून हेतु खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के माध्यम से ही किया जायेगा ।मध्य प्रदेश वूशु दल में टेक्निकल ऑफिशियल इरफान खान , नितेश बर्मन, विद्या , अनामी शरण , शैलेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र , सोनू जाटव ,राहुल, लियाकत आदि चयन समिति में शामिल होंगे। भारतीय वूशु संघ के संरक्षक भूपेंद्र सिंह बाजवा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा, सचिव विजय सराफ, सी ई ओ सुहेल अहमद मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सहसचिव रजनीश सक्सैना, शैलेन्द्र शर्मा, माया रजक,सपना, निलय तिवारी अंबुज तिवारी संचालक कचनार बिल्डर्स एंड प्रमोटर
मनीष रवानी ( संचालक रवानी कंस्ट्रक्शन)
आशुतोष मिश्रा ( ज़िला अध्यक्ष भाजपा खेल प्रकोष्ठ ) ,विकास चतुर्वेदी सहित खेल संचालक आदि ने स्पर्धा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और खिलाड़ियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर स्पर्धा में सीधे या संघ के माध्यम से पहुंचने की अपील की है।
सादर प्रेषित
सारिका गुप्ता
सचिव
मध्य प्रदेश वूशु संघ
Leave a comment