जबलपुर मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी जी द्वारा दी जानकारी अनुसार ग्वालियर मे मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा 14 से 16 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई सब जूनियर, जूनियर 24 वी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का समापन फूलबाग मानस भवन ग्वालियर मे सफलतापूर्वक हुआ । जिसमे प्रदेश के 45 जिलों के लगभग 510 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे श्री घनश्याम पिरोनिया जी ( वनवास निगम मंडल अध्यक्ष म .प्र. शासन ) उपस्तिथ रहे एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान अखलेंदु अर्जरिया जी पूर्व आई एस , आयोजन ,कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री देवेंद्र प्रतापसिंह तोमर , ग्वालियर ओलम्पिक संघ के सचिव उपस्तिथ रहे । श्री तोमर ने समापन पर अंतराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय खिलाड़ियों का वूशु प्रदर्शन देखकर भूत सराहा एवम अगली राज्य वूशु स्पर्धा उनके द्वारा भवाया रूप मे आयोजित की जायेगीवापने उद्बोधन में कहा साथ ही वूशु खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा आश्वस्त किया गया ।
इस स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग में कुल 37 स्वर्ण, 15 रजत, 9 कांस्य जीतकर प्रथम स्थान पर जबलपुर रहा , द्वितीय स्थान ग्वालियर एवं तृतीय स्थान इंदौर जिले का रहा । इसी प्रकार जूनियर वर्ग मे कुल 28 स्वर्ण, 05 रजत, 02 कांस्य जीतकर प्रथम स्थान पर जबलपुर ने प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान जिला मंडला एव तृतीय स्थान इंदौर का रहा । संघ के अध्यक्ष डीजीपी श्री त्रिपाठी जी ने जानकारी दी की आगामी माह 6 से 11 अगस्त 2023 तक भारतीय वूशु संघ के द्वारा आयोजित की जा रही जुनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में सिर्फ इसी स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे ।
मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव श्रीमती सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवॉर्डी के द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन किया गया ।
मध्य प्रदेश वुशू संघ के सहसचिव रजनीश सक्सेना , कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , कार्यकरिणी सदस्य माया रजक, शैलेंद्र शर्मा , हेड जज श्री विकास चतुर्वेदी, नेशनल वूशु रेफरी इरफान खान पन्ना, सपना श्रीवास्तव ग्वालियर, दतिया वुशू सचिव अनिल कुमार , इरफान खान अध्यक्ष ग्वालियर वूशु संघ, अनामी कुशवाहा सचिव ग्वालियर वूशु, धर्मेंद्र नागले ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री , अंकुर जैन मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश, एवं समस्त प्रदेश के जिला सचिव कोचेस उपस्थित रहे एवम सफल आयोजन हेतु सहयोग किया ।संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment