रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हो चुका है. अब मतगणना होना बाकी है. वोटों की गिनती के लिए एक ही दिन शेष है. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता ले रही हैं.इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने कहा कि, मतगणना के लिए 90 विधानसभा क्षेत्र में 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 90 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. डाक मत पत्रों की गिनती के 30 मिनट बाद EVM में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी.रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, मतगणना हॉल में फोन ले जाना प्रतिबंध होगा. मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. 14 टेबल पर EVM में डाले गए मतों की गणना होगी. साथ ही मतगणना और सारणीकरण की वीडियोग्राफी भी होगी.
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment