Policewala
Home Policewala 22,500 रुपये कीमती मशरूका बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
Policewala

22,500 रुपये कीमती मशरूका बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

सतना मध्य प्रदेश

आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक, सतना के कुशल निर्देशन एवं शिवेश सिंह अपुअ सतना, महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण दिनाँक 02-09-2023 को फरियादी छोटू कोल पिता ददुआ कोल 36 वर्ष निवासी गोरसरी थाना जैतवारा जिला सतना हाल:- अंकित गुप्ता का माकान अयप्पा मन्दिर के पास बांधवगढ़ कालोनी थाना कोलगवां जिला सतना का रिपोर्ट किया कि अंकित गुप्ता का माकान अयप्पा मन्दिर के पास बांधवगढ़ कालोनी सतना में घर बन रहा है जिसमें मैं एवं चिरौंजीलाल दाहिया चौकीदारी करते हैं वहीं निवास भी करते हैं। दिनांक 30/08/2023 को रात्रि करीबन 02.30 बजे मैं खाना पीना खाकर दरवार कर रहे थे। तीन चार लड़के जिनको मैं जानता पहचानता नही हूँ। निर्माणाधीन माकान में घुसकर मेरा एमआई कम्पनी का एक नग टच मोबाइल, एवं मेरे पड़ोस में रहने वाले चिरौंजीलाल दाहिया का एक नग कीपैड मोबाइल, दो नग कटर मशीन, एक ड्रम चोरी कर ले गये हैं। जहां पर माकान निर्माण हो रहा है वहां पर कैमरा लगा है कैमरा में माकान मालिक अंकित गुप्ता देखे व वीडियों बनाये हैं अंकित गुप्ता बदमाशों को देखकर पहचान सकते हैं रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1187/23 धारा 457, 380 ipc कायम कर विवेचना दौरान घटना के फुटेज से मिलते जुलते एक बाल अपचारी संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ की गई जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन व 01 ड्रम जब्त कर बाल अपचारी को पेश न्यायालय किया गया जहाँ से बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया है । अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है ।

जव्त मशरुका का विवरण
एक नग mi कम्पनी का मोबाइल, एक टच मोबाइल, एक लोहे का ड्रम कुल कीमती मशरूका 22500/ रुपये

नाम पता आरोपी
बाल अपचारी व 02 अन्य साथी

सराहनीय भूमिकाउपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, सउनि उमेश पांडेय, आर0 धर्मेंद्र, कृष्णरंजन की सराहनीय भूमिका रही है ।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...