22 वी जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का समाप मध्य प्रदेश ने जीते 4स्वर्ण सहित कुल 9पदक ।
मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव एवम भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक विश्वlमित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता द्वारा दी जानकारी अनुसार पटना बिहार मे भारतीय वूशु संघ के द्वारा 6 से 11 अगस्त 2023 तक आयोजित की गई जूनियर राष्टीय वूशु प्रतियोगिता का समापन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के माननीय मंत्री, श्री जितेंद्र कुमार राय, अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव श्री पंकज राय, भारतीय वूशु संघ के सी ई ओ श्री सुहैल अहमद के द्वारा किया गया । मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक प्राप्त किये । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण ने सारिका गुप्ता द्वारा अंतराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित प्रदर्शित वूशु प्रदर्शन को बहुत सराहा साथ ही वूशु खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा आश्वस्त किया गया ।
मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी , सचिव श्रीमती सारिका गुप्ता, सहसचिव रजनीश सक्सेना , कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , कार्यकरिणी सदस्य माया रजक, शैलेंद्र शर्मा , हेड जज श्री विकास चतुर्वेदी, नेशनल वूशु रेफरी इरफान खान पन्ना, सपना श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी ।
पदक प्राप्त खिलाड़ी निम्नानुसार हैं:
वुशू एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश की टीम ने जीते कुल 9पदक
सोना- 4
चाँदी – 2
कांस्य -3
ताओलू खिलाड़ी
1-प्रज्ञा यादव ने ताईजीजियन स्पर्धा स्वर्ण पदक
2- ध्रुव केवट ने स्वर्ण पदक
नानक्वान
3- ध्रुव केवट ने स्वर्ण पदक शार्ट वेपन
4-प्रज्ञा यादव और काजोल चौहान ने रजत पदक
5- मान्या तिवारी ने कियांगशू स्पर्धा में कांस्य पदक
6 -प्रज्ञा यादव ने ताइजी क्वान स्पर्धा स्वर्ण पदक
सांडा खिलाड़ी
7- नमन शर्मा (अंडर-18)-52 किग्रा स्वर्ण पदक g
8- आशीष सिंह (17 वर्ष से कम)-48 किग्रा,कांस्य पदक
9- रवि राज प्रताप सिंह (अंडर 17)-70 किलोग्राम , कांस्य पदक
Leave a comment