जिला सीधी
मझौली जनपद के ग्राम पंचायत सिरौला मे 4 लाख की लागत से पुल स्वीकृति हुआ है जो सरपंच और सचिव के साठ – गांठ मनमानी कार्य कराए जा रहे हैं सरपंच सचिव घर में सो के मजदूरों से फोन से कार्य कराए जा रहे हैं मौके में मीडिया पहुंचा जब मजदूरों से जानकारी लिया कि ये पुल किसके द्वारा बनाई जाती है और कितना सीमेंट रेता डालते हैं तो बताए सरपंच सचिव द्वारा बनाई जाती है और हम लोग मजदूर है हम लोगो को काम में लगा के चले गए घर हम अपने मन से काम करते हैं 8 तगाड़ी रेता ओर 1तगाड़ी सीमेंट डालते हैं हमको कुछ भी नहीं बोले की सीमेंट रेता कितना डालना है सरपंच सचिव की मनमानी चरम सीमा पर हैं मौके में राजेंद्र प्रसाद तिवारी गंभीर आरोप लगाते हुए बोले की यह पुल दूसरी जगह स्वीकृति हुई थी जो सरपंच पति द्वारा सारंगई बस हमारा मेड फोड़वा के मेरे जमीन में बनवाते हैं मना करने में सरपंच पति सारंगई बस मारने आते हैं और धमकी भी देते हैं कि पुल के गड्ढे में पाट देंगे जहा शिकायत करना है तो कर दो हम नही डरते
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment