टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं
टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकरी जिला टीकमगढ़ के निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 07 जनबरी 24 को जिला प्रशिक्षण केन्द्र बड़ागांव पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने की माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प पर आगामी सप्ताह में प्रांरभ होने वाले वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के हेड काउंट सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ राहुल गुप्ता जिला क्षय अधिकारी जिला टीकमगढ़ द्वारा बताया गया कि उक्त टीकाकरण टीकमगढ़ सहित मप्र के मात्र 26 जिले में ही किया जाना है। उक्त टीकाकरण सिर्फ उन्ही जनसंख्या का किया जाना है जो विगत 5 वर्ष में टीबी से ग्रस्त हुए समस्त मरीजों, विगत तीन वर्ष तक मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यकितयों, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्श) 18 से कम वाले, स्वषोषित धूम्रपान सेवन करने वाले, स्वघोषित डायबिटीज समस्त मरीज एंव 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धनों का किया जाना है। आशा कार्यकर्ता के द्वारा उक्त लक्षित हिलगाहियों का हेडकाउंट सर्वे कर सूचीबद्ध किया जाएगा
जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत के द्वारा आगमी माह में 10 से 25 फरबरी 24 तक आयोजित किए जा रहे एमडीए कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित समस्त आशा पर्यवेक्षक एंव आशा कार्यकर्ता का उन्नमुखीकरण किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में डॉ शांतनु दीक्षित खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु स्वा केन्द्र बड़ागांव के द्वारा समस्त आशा कार्यकर्ताओं को संकल्प यात्रा में उपस्थित रहकर एंव अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने एंव राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्यानुसार उपलब्धि प्राप्त करने एंव ग्रामणीजनों को समय पर पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उक्त प्रशिक्षण में डॉ सचिन जैन आरबीएसके एमओ, फीरोज अहमद प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय विभाग, महेश साहू बीपीएम, बीसीएम सहित विकासखण्ड की समस्त आशा पर्यवेक्षक एंव आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।
रिपोर्ट – सालिम खान
Leave a comment