बालाघाट, मध्य प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर के कुशल निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैहर अरविंद शाह के युक्तियुक्त मार्गदर्शन में पुलिस थाना मलाजखंड द्वारा 20 वर्षों से फरार लूट के आरोपी/स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस थाना मलाजखंड के अपराध क्रमांक 45/2004 धारा 392,414,34 भादवि में आरोपी नवीन उर्फ योगेश उर्फ योगेश्वर पिता स्व. भोजराज ठाकुर उम्र 48 साल निवासी बालाघाट वर्ष 2004 से ही फरार चल रहा था, फलस्वरूप उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय बैहर द्वारा नवीन उर्फ योगेश उर्फ योगेश्वर का स्थाई वारंट जारी किया था।
प्रकरण अत्यधिक पुराना होकर आरोपी लूट संबंधी अपराध से जुड़ा होने से मामले की गंभीरता के दृष्टिगत विशेष टीम का गठन कर मुखबिर सक्रिय किए जाकर स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के सतत प्रयास किए गए, उक्त प्रयासों के अनुक्रम में उक्त स्थाई वारंटी को दिनांक 30.03.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय बैहर में पेश किया गया।
थाना प्रभारी मलाजखंड निरीक्षक सुनील उईके के नेतृत्व में इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपनिरीक्षक अनुराग सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक जीत सिंह ठाकुर, आरक्षक अनुराग गिरी, आरक्षक जयप्रकाश ठाकरे, आरक्षक अनिल यादव द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया।
रिपोर्ट – अमित फुलमारी बालाघाट
Leave a comment