Policewala
Home क्षेत्रीय खबर 20 साल बाद पिटेपाल में विकास की दस्तक, पथराई आंखों में नई भोर की जगी उम्मीद।
क्षेत्रीय खबर

20 साल बाद पिटेपाल में विकास की दस्तक, पथराई आंखों में नई भोर की जगी उम्मीद।

छत्तीसगढ़
बीजापुर

विकासखंड भैरमगढ़ का ग्राम पंचायत बेचापाल जो कभी बीजापुर क्षेत्र में माओवाद प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, पर यह अब बीते दिनों की बात है । क्योंकि इस ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पिटेपाल में सामुदायिक पुलिसिया कार्यक्रम के तहत 20 साल बाद पहली बार ग्रामीणों के लिए शिविर के माध्यम से शासन की हितग्राहीमूलक तमाम योजनाओं के हितग्राहियों का चिन्हांकन कर ग्रामीणों को होने वाले फायदे से अवगत कराया जा रहा है। नक्सली दहशत की उबड़-खाबड पगगंडियों से निकलने और शासन की योजनाओं से जुड़कर ग्रामीण विकास की पक्की सड़क में दौड़ने को आतुर हैं।
शिविर में आस पास के लगभग 5 सौ से अधिक ग्रामीणों को कंबल, खाना बनाने के बर्तन और बच्चों को पुस्तक-कापी का वितरण किया किया गया। शिविर में बुजुर्ग जिनकी पथराई आंखों में बदलते परिवेश की नई भोर की उम्मीद, महिलाएं जिनके चेहरे पर अपने दूध मुहें बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य की चमक और खिलते हुए बच्चे जिनके होठों पर अक्षर ज्ञान और विज्ञान को समझने की जिज्ञासा भरी मुस्कान शामिल होकर एक नई जिंदगी लिखने की झटपटाहट लिए शामिल हुए। यह शिविर अपने-आप मे बहुत सफल साबित हुआ है। लोगों का पूरा समर्थन विकास की ओर दिखाई दे रहा है और वो दिन अब दूर नहीं कि यहाँ से भी हर क्षेत्र की प्रतिभाऐं कभी नक्सलवाद के प्रतीक कहलाने वाला यह गाँव किसी बहुत अच्छी उपलब्धि के नाम से जाना जाएगा ।
( सुनील कुमार श्रीवास्तव ज़िला ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आप पार्टी ने किया महात्मा गांधी को गाली देने वाले शिक्षक की पदोन्नति का विरोध ।

नारायणपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली एवं नाथूराम गोडसे को महान बोलने...

कोरबा जिले के नकिया उपस्वास्थ्य केंद्र में बैटरी और टॉर्च की रोशनी में हुआ सुरक्षित प्रसव

कोरबा, छत्तीसगढ़ 2024 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नकिया उपस्वास्थ्य केंद्र में...

जिला जेल में पदस्त प्रहरी ने गीता जयंती के उपलक्ष्य मे दी स्वंम की लिखी काव्य प्रस्तुति

मध्य प्रदेश जेल विभाग के जिला जेल उमरिया में पदस्थ प्रहरी (वारंट...

कोठारी कॉलेज में लगी इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स  को साइबर अपराधों की जानकारी...