600+ शुगर ठीक इंसुलिन हुई बंद: डॉ. बोकोलिया
1997 से चिकित्सा कर रहे डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है कि हमारे खानपान की वजह से हमारे शरीर के अंग प्रभावित हो रहे है इसका कही न कही हमारा आलस भी है सुबह ना उठाना योगा पर ध्यान नहीं देना जो मर्जी खा लेना पर हम इस बात का अंदाजा नहीं लगा पा रहे है कि हम शरीर के साथ क्या कर रहे है शुगर को शुरआत जब शरीर के पैन्क्रियाज में इन्सुलिन की कमी हो जाती है, मतलब कम मात्रा में इन्सुलिन पहुंचता है, तो खून में ग्लूकोज की मात्रा भी ज्यादा हो जाती है। इसी स्थिति को डायबिटीज कहते हैं। इन्सुलिन की बात करें, तो यह एक तरह का हार्मोन होता है। जो शरीर के भीतर पाचन ग्रंथि से बनता है परंतु शुगर ठीक होती है, अगर हम 2021 के अकड़ो की बात करे तो 101 मिलियन लोग शुगर से पीड़ित है जो की रोज दवा खा रहे है। दवा खाना ही एक जरिया नहीं है शुगर का ईलाज वैकल्पिक चिकित्सा में बहुत सटीक है।
वही दूसरी तरफ डॉ. बोकोलिया का कहना है जो बीमारी इस प्राकृति के कारण या खानपान जैसे शराब पीना खराब तेल का इस्तेमाल करना इन सबके कारण होती है उसका इलाज इसी प्राकृति में मौजूद है बस समझने वाला होना चाहिए अगर आप किडनी बदलवा भी ले क्या गारंटी है कि उससे आप ठीक जिंदगी जी सकते है।
ऐसी बहुत सारी व लाइलाज बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है कि किडनी को बिना बदले या बिना डायलिसिस के बहुत ही आसानी से ठीक किया जा सकता है और ऐसे अनगिनत इलाज कर भी चुके है जिसकी दवाओं का खर्च ज्यादा भी नही आता। डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया एक सरकारी अधिकारी होते हुए समाज के लिए रोज गरीब लोगों को और जरूरतमंदो की सेवा करते है पित्त की पथरी बिना ऑपरेशन ठीक कर चुके है, हर्निया को बिना ऑपरेशन ठीक कर चुके है, जिन लोगों को घुटने की परेशानी की वजह से चला नही जाता या घुटने बदलवाने के बोल दिया जाता है उनके घुटने बिना बदले ठीक कर चुके है।
डॉ. बोकोलिया का कहना है जो बीमारी इस प्राकृति से मिलती है उसका निवारण भी प्रकृति में कही ना कही छुपा हुआ है बस हमें उसको ठीक करने का तरीका आना चाहिए।
डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया
गोल्डमेडलिस्ट, विश्व रिकॉर्ड होल्डर, 9212638786
Leave a comment