Policewala
Policewala

इंदौर मध्य प्रदेश

फुटपाथ माफियाओ के आपराधिक रिकॉर्डर खंगालने की मांग

अवैध दलालों पर प्रतिबंधित कार्यवाही हो
इंदौर । व्यवसायिक मार्केट क्षेत्रो में अराजकता अवैध कारोबार , असुरक्षा ओर पुलिस की आरोपियों के प्रति लचरता के मसले पर आज 13 व्यापरिक संगठनों ने सामूहिक ज्ञापन एडिशनल पुलिस कमिश्नर अभिनय विश्वकर्मा को दिया । इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियशन के अध्यक्ष अक्षय जैन इंदौर क्लॉथ मार्केट एसोशियशन के सचिव कैलाश मुंगड इंदौर सोना चांदी जवाहरत एसोशियशन के सचिव अविनाश शास्त्री की अगुवाई में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एडिशनल पुलिस आयुक्त से मुलाकात कहा कि 6 अगस्त को सराफे थाने के सामने व्यापारी पवन पँवार को 3 फुटापथ लगाने वालों ने जान से मारने की धमंकी ,मोबाइल छीनने का प्रयास , गाली गलौच सभी वाकये पुलिस के कैमरे में रिकार्ड पर है लेकिन मामूली धारा में प्रकरण पंजीबद्ध होना ,लचर कार्यवाही का हिस्सा है जिसे न्यायसंगत नही कहा जा सकता है । एडिशनल पुलिस आयुक्त ने स्वयं वीडियो की पड़ताल कर योग्य कर कार्यवाही होगी आवश्यक लगा तो धाराएं बढाई जाएगी। साथ अपराधि की शिनाख्त फरियादी से करवाकर उसका पुलिस ट्रेक रिकार्ड भी जँचवाया जाएगा । इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियशन ने अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर ने कहा बाजार में महिलाओं की सर्वाधिक आवजाही है ऐसे में असुरक्षा में व्यापार सम्भव नही हो पाता है । भयमुक्त वातावरण के लिए बाजारों में महिला सुरक्षा बल तैनात किये जाने की मांग करते है जिस पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा महिला बल लगाया जाएगा । अपराधियो के खिलाफ हम कठोर निर्णय लगे। सराफा ओर कपड़ा मार्केट में अवैध दलालों की प्रवर्ति बढ़ रही है । मादक पदार्थो बेचने वाले पैर पसार रहै है ।

इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियशन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गोर ने बताया कि फुटपाथियो की अराजकता बढ़ती जा रही है । मारने की धमकियां दी रहे । इस मामले के चलते
एडिशनल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर विस्तार से सभी घटना के स पूर्व में एक व्यवसायिक प्रतिनिधि पर चाकू से वार किया जाना , फुटापथ माफिया सन्तोष चौहान का गोपालमन्दिर हेरिटेज में जाकर व्यापारी मुकेश पटवा को धमकाने में भी कार्यवाही लंबित है । अराजकता फैलाने वाले एक दर्जन फुटपाथी माफियाओं की चिन्हित सूची दी गई। इस अवसर पर महेश गौर, गोपाल मंदिर हेरिटेज एसोशियशन के दीपक खत्री , नितेश चौरसिया , इंदौर बर्तन बाजार एसोशियशन के राजेश मित्तल लाला जी जैन , सराफा एसोशियशन के सुशील गुप्ता , बसन्त सोनी , आड़ा बाजार एसोशियशन के रविन्द्र विजयवर्गीय , राजेश जैन , यश अग्रवाल , मनोहर माहेश्वरी, राजेन्द्र राठौर , विशाल सोगानी, पवन पँवार अभिषेक डोसी, राजकुमार सोगानी, चीकू अग्रवाल, सूर्य प्रातप पँवार, मिलन जैन , गौरव जैन,अंशुल माण्डलिक, रितेश मोयल,रूपेश वोहरा, सहित अनेक व्यापरिक प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित थे ।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

डॉ गुप्ता के नवीन गृह प्रवेश पर सीनियर अधिवक्ता ने दी शुभकामनाएं

चंदेरी चंदेरी के सिविल चिकित्सालय में पदस्थ डॉ पंकज गुप्ता मेडिकल आफिसर...

हमारी जीवन रेखा हैं नदियाँ, इन्हें बहने दो

नदियाँ केवल जलधाराएँ नहीं हैं, बल्कि वे एक पूरी सभ्यता, संस्कृति और...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 12 से ज्यादा नक्सली ढेर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क...

राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बीच रिश्तों की मिठास: जब भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी साथ झूम उठे*

छत्तीसगढ़ जगदलपुर राजनीति को अक्सर कटुता और टकराव का पर्याय माना जाता...